India vs new zealand 2016,
तीसरा टेस्ट इंदौर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने कप्तानी करियर का भारत में पहला टेस्ट शतक जमाया। और ये विराट कोहली का 13वां टेस्ट शतक है। विराट से पहले, सौरव गांगुली ने 2003 में अहमदाबाद टेस्ट में कीवियों के खिलाफ बतौर कप्तान शतक जमाया था। टीम इंडिया ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 267 रन बनाये। विराट 103 और रहाणे 79 रन पर नाबाद है।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूज़ीलैण्ड की तरफ से बोल्ट, हैनरी, पटेल व सेंटनर को एक - एक विकेट मिला।