भारतीय टीम ने कोलकाता टेस्ट 178 रन से जीत लिया। भारत ने चौथे दिन ही ये जीत हासिल कर ली। न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी 197 रन पर सिमट गई। रिद्धिमान साहा को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। रिद्धिमान साहा ने पहली पारी में 54* और दूसरी पारी में 58* रन बनाये। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।
संक्षिप्त स्कोरबोर्ड
रिजल्ट : भारतीय टीम ने टेस्ट 178 रन से जीत लिया।
भारत ने न्यूज़ीलैंड को 376 रन का लक्ष्य दिया था। न्यूजीलैंड टीम की दूसरी इनिंग में शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन उसका फायदा नहीं मिल सका। दूसरी पारी में न्यूज़ीलैंड टीम को पहला झटका अश्विन ने गुप्टिल को आउट कर दिया। गुप्टिल ने 24 रन बनाए। लाथम ने सर्वादिक 74 रन बनाये। भारत की और से दूसरी पारी में शमी, अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला।
कोलकाता टेस्ट मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। 43 दिन बाद भारत टेस्ट क्रिकेट में फिर से नंबर वन बना।