भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलकाता टेस्ट जीत के साथ ही पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया। भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पोजीशन पर आ गयी है। भारतीय खिलाड़ियों ने इस शानदार जीत और टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने का जश्न एक दूसरे को बधाई देकर मनाया। ड्रेसिंग रूम में कोच अनिल कुंबले ने भी सपोर्ट स्टाफ को बधाई दी।
भारतीय टीम ने हर लिहाज से शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को पूरे मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम की यह लगातार चौथी सीरीज जीत है। इसके साथ ही भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ यह ओवरऑल 11वीं सीरीज जीत है।
भारत ने कानपुर के ग्रीनपार्क में अपने टेस्ट इतिहास का 500वां टेस्ट और कोलकाता के ईडन गार्डन में अपना घरेलू 250वां मैच जीत लिया।